रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल माजरी की 10वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता समाप्त हुई। मंगलवार को चार दिवसीय प्रतियोगिता का खेल कौशल और सौहार्द के शानदार प्रदर्शन के साथ समापन हुआ।समारोह की शुरुआत स्कूल बैंड द्वारा अतिथियों के जोरदार स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद दीप प्रज्ज्वलन किया गया। खिलाड़ियों ने खो खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिता में भाग लिया।खेल प्रतियोगिता में पहला स्थान सफायर, दूसरा स्थान ऐमरेल्ड, तीसरा स्थान रुबी और चौथा स्थान टोपाज हाउस ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों और खेल कौशल को मान्यता देते हुए पदक और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।समारोह का मुख्य आकर्षण रोमांचक रस्साकसी थी, जिसमें अभिभावकों को शिक्षकों के खिलाफ एक दोस्ताना लेकिन बेहद प्रतिस्पर्धी मुकाबले में खड़ा किया गया, जिसने दर्शकों को खुश कर दिया।मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास के साथ ही बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं।इस मौके पर प्रबंधक आकाश बछेती, स्कूल सचिव प्रभा बछेती, प्रधानाचार्य कुसुम बछेती, उप प्रधानाचार्य आरएल थपलियाल, मनप्रीत सिंह, अमनप्रीत कौर, दिनेश पैन्यूली, साहिल बहुगुणा, कुलबीर सिंह, रोशन पंत, आदि मौजूद थे।