रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर देश के वीर सैनिकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्रा तस्मिया परवीन एवं प्रियंका ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। वक्ताओं ने कहा की सैनिकों के बलबूते ही भारत का नागरिक महफूज है। गुरूवार को आयोजिम कार्यक्रम में 29 एनसीसी बटालियन के नायब सूबेदार अरविंद सिंह, हवलदार जितेंद्र सिंह का विद्यालय में माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा एक सैनिक का बलिदान सर्वोच्च होता है जो अपने परिवार से ज्यादा भारत माता की सेवा करता है। हमें आज के दिन पर उन सभी सैनिकों का स्मरण करना चाहिए, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा की झंडा दिवस हमें उन सैनिकों की याद दिलाता है जो तमाम कष्टों को सहते हुए अपने कर्तव्य मथ पर डट रहत है। इस मौके पर भुवनेश वर्मा, ओमप्रकाश काला, तेजवीर सिंह, पूजा जोशी, अवधेश सेमवाल मुदेश महयत सपना थपलियाल, अंजलि, पंकज आदि उपस्थित थे।