रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भानियावाला निवासी राहिल कुरैशी द्वारा इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर कीड़ा भारती और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें सम्मानित किया। इंडिया ओपन इंटरनेशल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भानियावाला के राहिल कुरैशी ने 80 किलो केटेगरी में स्वर्ण पदक जीता। बृहस्पतिवार को कीडा भारती जिला अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा राहिल ने पदक जीत कर खिलाडियों की कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाया है। उनकी सफलता उभरते खिलाडियों के लिए प्रेरक है। ईश्वर रौथाण ने कहा राज्य सरकार को क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करना चाहिए। इस अवसर पर हरविंदर सिंह, हिमांशु राणा, जगदीश गैसला, साहिल कुरैशी, गुरजीत सिंह, नीलम नेगी, कविता आदि मौजूद थे।