रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। किसान नेता युद्धवीर सिंह की गिरफ्तारी के विरोध एवं किसानों की समस्याओ के समाधान के लिए संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला ने एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्टपति को भेजा ज्ञापन।सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चे ने युद्धवीर सिंह की सरकार द्वारा कथित गिरफ़्तारी का विरोध करते हुए तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्टपति क़ो व क्षेत्रीय मांगो क़ो लेकर मुख्यमंत्री क़ो ज्ञापन भेजा।वक्ताओं नें कहा कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन से बोखलाकर किसान नेताओं क़ो टारगेट करते हुए आंदोलन क़ो दबाने की नाकाम कोशिश कर रही है। किसान मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह नें कहा कि वर्तमान सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामनें आ गया है।उन्होंने कहा सरकार किसानों पर चाहे जितनी भी दमनकारी नीतियाँ अपना लें परन्तु किसानों के होसलो क़ो कभी नहीं खत्म कर सकती। किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह व किसान नेता मोहित उनियाल नें कहा कि किसानों के मुद्दों पर सरकार बिल्कुल फेल हो चुकी और सरकार का ध्यान किसानों की समस्याओं से ज्यादा चुनाव पर है।उन्होंने कहा ये देश और ख़ासकर उत्तराखण्ड के किसानों का दुर्भाग्य है। सरकार अभी तक प्रदेश मे गन्ने के रेट की घोषणा नहीं कर पायी है इससे पता चलता है सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीन हो चुकी।इस दौरान उमेद बोरा, बलबीर सिंह, एडवोकेट मनोहर सैनी, चौधरी हरेंद्र बालियां, ज़ाहिद अंजुम, शाकिर हुसैन, महेश लोधी, सरजीत सिंह, गुरचरण सिंह, हरबंश सिंह, आदि उपस्थित थे।