रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में विद्यालय प्रबंधन समिति की दिसंबर माह की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शैक्षिक प्रगाति, नियमित उपस्थिति, विद्यालय अनुदान के उपभोग इत्यादि पर चर्चा की गयी। जिसमें प्लान इंडिया द्वारा संचालित डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के बारे में उपस्थित अभिभावको तथा छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि निवर्तमान पार्षद मामचंद द्वारा समस्त छात्र छात्राओं और अभिभावको को प्लान इडिया के सौजन्य से प्राप्त सुरक्षा किट वितरित की गयी। प्लान इडिया के जिला प्रमुख प्रकाश नेगी द्वारा सुरक्षा किट में उपलब्ध टॉर्च, सीटी, आई कार्ड, पाउच टाइप वॉटर बॉटल, बैडेड के उपयोग के बारे में जानकारी दी। विद्यालय प्रधानाध्यापक अरविद सोलकी ने विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठकों में निरतर उपस्थित होकर विद्यालय की प्रगति के लिये समय-समय पर आवश्यक सुझाव एव सहयोग प्रदान किया। कहा की सभी अभिभावक अपने पाल्यों का नियमित रूप से विद्यालय भेजे। बैठक मे विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुदेश देवी, उषा चौधरी, रूचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, नीलिमा थापा आदि थे।