ब्यूरो रिपोर्ट
कालसी। जौनसार बावर उत्थान समिति वार्ढौ के तत्वावधान में वायाधार में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 7 व्यक्ति गांव वाइज कबड्डी में टिमरा की टीम ने हिमाचल प्रदेश के जासोई की टीम को 23 अंक से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी 7 व्यक्ति मे घणता की टीम प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान पर मरलोऊ अटगांव की टीम रही।प्रगतिशील किसान स्वर्गीय प्रताप सिंह चौहान की प्रथम पुण्य स्मृति पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कबड्डी गांव वाइज की 45 टीमें दर्ज हुई जबकि रसाकशी में 15 टीमों न प्रतिभाग किया।
“लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी वरिष्ठ संस्कृतिक कर्मी खजान दत्त शर्मा, मनोज सागर, रेखा खन्ना, दक्ष चौहान, प्रिया चौहान आदि कलाकारों के गीतों पर दर्शक देर रात तक जुमते रहे।”
लोक संस्कृति पर आधारित महिलाओं का रासो प्रतियोगिता में विजट क्लब डबरा की महिलाएं प्रथम स्थान पर जबकि चौहान क्लब बाढ़ो की महिलाए दूसरे स्थान पर रही।जंगबाजी प्रतियोगित में लोटऊ की टीम प्रथम स्थान पर जबकि द्वितीय स्थान पर मसराड की टीम ने बाजी मारी। बालिकाओं की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में दिशा चौहान बाढौ प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर गागरोंऊ की अदिति रही।कबड्डी की प्रथम विजेता टीम को केसर सिंह चौहान एवं छिबराण परिवार बाढौ ने एक लाख एक हजार रुपए का पुरस्कार एवं ट्रॉफी भेंट की, जबकि द्वितीय पुरस्कार दर्शन चौहान ने उपविजेता टीम को 71 हजार रुपए एवं ट्रॉफी भेंट की ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने वायाधर स्थित मिनी स्टेडियम में सांस्कृतिक मच बनाने की घोषणा की जबकि ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह चौहान ने मिनी स्टेडियम के सौंदर्यकरण के लिए ब्लॉक निधि से ₹50 हजार देने की घोषणा की।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेश चौहान, यशपाल चौहान, क्रीडा अध्यक्ष अजय चौहान, बारु चौहान, मुकेश चौहान, अरविंद चौहान, रणवीर सिंह चौहान, गंभीर सिंह भरत सिंह, लूदर सिंह चौहान, भारत चौहान, सतवीर चौहान शांति दास, आदि सहित निर्णायक मंडल में रणवीर सिंह तोमर, अर्जुन दत्त शर्मा, नरेश चौहान, अजय नयाल, कुंवर सिंह राय, दिनेश चौहान आदि उपस्थित थे।