ब्यूरो रिपोर्ट
विकासनगर। सुभारती अस्पताल, झाझरा द्वारा स्माइल शाइन डेंटल क्लीनिक के सहयोग से झाझरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।सुभाश्री अस्पताल के समन्वय विशेष कार्य अधिकारी मार्केटिंग हरीश शर्मा ने कहा है कि अस्पतालों में रक्त की हर समय आवश्यकता देती है इसलिए सुभारती अस्पताल द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर के आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने कहा है कि एक स्वस्थ व्यक्ति को एक निश्चित समय अंतराल में अवश्य रक्तदान करना चाहिए इससे वह स्वयं भी स्वस्थ रहते हैं और किसी रोगी की जान भी उनके रक्त से बच सकती है।सामुदायिक कल्याण अधिकारी विकेंद्र सिंह कठैत ने कहा है कि शिविर लगाने का उद्देश्य युवाओं को मानव सेवा में जोड़ना और नशे से मुक्ति दिलाना है। किस दौरान अनेक युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया और 30 यूनिट रक्तदान किया गया।रक्तदान शिविर में सुभारती अस्पताल के चिकित्सक डॉ० रोबीन, ब्लड बैंक के विपिन,राजेश,अज़हर,सुश्री प्रिया आर्य,राखी छेत्री,जन सम्पर्क अधिकारी जमाल मिर्ज़ा,कमलेश,आशीष डॉ० निर्मल गरोला आदि लोग उपस्थित थे।