रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। प्रदेश के आपदा सचिव रंजीत सिन्हा ने एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट का निरीक्षण कर निर्माण संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिए। शनिवार को सचिव रंजीत सिंहा ने एसडीआरएफ वाहिनी में प्रस्तावित द्वितीय फेज के निर्माण कार्यों, प्रथम फेज में नवनिर्मित भवनों के साथ ही आपदा संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।कमांडेंट मणिकांत मिश्रा की अगुवाई में सचिव ने एडमिन ब्लॉक, ट्रेंनिग ब्लॉक, सीबीआरएन स्टोर, बचाव कार्यों के दौरान प्रयोग में आने वाले उपकरण, कंप्यूटर लैब, मल्टीपरपज़ हॉल, संचार भवन, वाहिनी स्टोर आदि का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सचिव सिंहा का आवश्यकता व कार्यो की प्लानिंग पर मुख्य फोकस रहा। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य एसडीआरएफ में भविष्य में होने वाले कार्यों के संबंध में रहा। जिनमे ट्रेंनिग कॉम्पोनेन्ट, कॉन्फ्रेंस हॉल, उपकरण रखरखाव ब्लॉक, पुरुष व महिला बैरिक, पुराने भवनों का उच्चीकरण, कैंपस की चहारदीवारी को बढ़ाया जाना आदि का कार्य प्रस्तावित है।इस मौके पर एसके बिरला, विजेंद्र दत्त डोभाल, संजय गुप्ता, राजीव रावत, शिविरपाल, प्रमोद रावत, आशीष कलूरा, आदि उपस्थित रहे।












