रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। डोईवाला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधली के सम्पूर्ण क्षेत्र को थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून से मिलवाने की मांग को लेकर उत्तराखंड सरकार के अपर गृह सचिव को पत्र दिया। ग्राम प्रधान दूधली श्याम सिंह ने बताया की वर्तमान में ग्राम पंचायत दुधली का कुछ क्षेत्र थाना नेहरू कालोनी में आता है और बाकी थाना क्लेमेंट टाउन में अधीन है, जिसकी एक चौकी दुधली में भी है। ग्रामीणों की मांग है कि कैमरी गांव, फाइन्वाला एवं खट्टापानी को भी थाना क्लीमेंटटाउन में कर दिया जाए ताकि ग्रामीणावासियो को थाने से संबंधित कार्यवाही के लिए सुविधा मिल सके। ग्रामीणों ने शीघ्र ही कार्यवाही की मांग की। इस दौरान कांग्रेस पीसीसी सदस्य गौरव सिंह आदि थे।