रिपोर्ट:लक्ष्मण नेगी
जोशीमठ/चमोली। सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग की समरेखण 2019 के तहत मोटर मार्ग का कार्य शुरू करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर डुमक गांव के लोग आज भी 22वां दिन धरना प्रदर्शन डुमक गांव के पंचायत भवन में जारी रहा वही आज डुमक गांव में बैठक आयोजित की गई बैठक में आंदोलन को और तेज करने के बारे में रणनीति पर विचार विमर्श किया गया लोगों ने कहा कि सरकार यदि हमारी बात को नहीं मानती है तो क्या आंदोलन को गांव स्तर से लेकर जिला स्तर और राज्य स्तर में किया जा सकता है जिससे कि सरकार की कुंभकर्णी नींद जाग सके और इस मुद्दे पर पहल हो सके। ग्राम विकास संघर्ष समिति डुमक के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी सहित आंदोलनकारी धरना स्थल पर बैठक कर तय किया गया कि यदि सरकार 18 तारीख के गोपेश्वर प्रदर्शन के बाद भी जागी नहीं तो अगला कदम क्या होगा इन तमाम सवालों को लेकर बैठक काफी देर तक चली और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई क्षेत्र पंचायत सदस्य डुमक कलगोठ नरेन्द्र सिंह रावत के खिलाफ भी लोगों ने जोर दार नारे लगाएं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। आज धरना में बैठने वालों में अंकित भंडारी, अभिषेक हरीश सिंह रावत कालगोठ, योगेंद्र सिंह दिनेश सिंह, दिलबर सिंह विनोद सिंह पूजा देवी वन पंचायत सरपंच डुमक, राहुल सिंह दिनेश रावत कालगोठ आदि लोग उपस्थित थे।