रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी में विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान महोत्सव एवं विज्ञान ड्रामा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।शुक्रवार को विज्ञान ड्रामा में 5 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कुल 33 राजकीय व अशासकीय विद्यालयों ने विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान ड्रामा में प्रतिभाग किया। वहीं, शनिवार (आज) को शेष विद्यालयों का विज्ञान ड्रामा और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।विद्यालय में प्रयोगशाला नहीं होने की समस्या जानकर विधायक बृजभूषण गैरोला ने प्रयोगशाला के लिए 6 लाख रुपये देने की घोषणा की। रानीपोखरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एचएस गुसाईं ने कहा कि विज्ञान महोत्सव से बच्चों में नवाचार और कुछ नया सीखने का भाव जागृत होता है।खण्ड शिक्षा अधिकारी डोईवाला मंजू भारती ने कहा कि नये भारत के निर्माण के लिए बच्चों में वैज्ञानिक चेतना का सृजन होना चाहिए। बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार ऐसे माडल तैयार करने चाहिए जिससे कि समाज का प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हो।विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है। उन्होंने कहा कि यहां पर प्रत्येक शिक्षक बच्चों के साथ मांडल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इस अवसर संदीप कुकरेती, शरत सिंह रावत, महावीर प्रसाद सेमवाल एसके मिश्रा, उमा पाटनी, रचना अग्रवाल, संजय कोठारी, राम सिंह तनवार, मधु नेगी, सन्त कुमार, भुवनेन्दर नेगी आदि उपस्थित रहे।