रिपोर्ट:ईश्वर राणा
चमोली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आज गौचर व कर्णप्रयाग में “जिला कांग्रेस कमेटी चमोली” के तत्वाधान में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं वर्तमान में एआईसीसी के स्थाई सदस्य गणेश गोदियाल, एवम् कांग्रेस जिला अध्यक्ष चमोली मुकेश नेगी’ हाथ से हाथ जोडों के जनपद प्रभारी प्रदीप थपलियाल’ के नेतृत्व में प्रात: तिरंगा यात्रा निकाली गई। आज गोचर में कांग्रेसियों द्वारा कहा गया कि सैकड़ों भारत जोड़ो यात्रा” कर भारत को जोड़ने देश से नफरत छोड़ने का संदेश दिया। जिस प्रकार से आज भाजपा के लोग खुद केंद्र सरकार देश में नफरत फैलाकर सत्ता का लाभ लेना चाह रही है,वो देश के लिए निश्चित ही खतरनाक है। जिला कांग्रेस कमेटी छछजैऐऐ तिरंगा यात्रा में प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, पीसीसी सदस्य विजय प्रसाद डिमरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गौतम मिंग्वाल’ गोचर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पवार’ कर्णप्रयाग नगर कांग्रेस अध्यक्ष महेश खंडूरी’ महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एनसी देवी’ गोचर कांग्रेस नगर महामंत्री महावीर नेगी’ गोचर एस सी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एम एल राज जिला महामंत्री अजय किशोर भंडारी’ जिला महामंत्री देवराज रावत’ जिला महामंत्री जगदीश कनवासी’ जिला महामंत्री हरीश नयाल’ मदनलाल टम्टा भवानी लाल’ संदीप कुमार’ रामदयाल’ वीरेंद्र मिंग्वाल’ पुष्कर रावत’ क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बिष्ट’ पंकज नेगी’ महेश कुमार’ जिला प्रवक्ता मनोज रावत’ राजेश चमोली’ दिगपाल बिष्ट’ दुग्ध संघ की पूर्व अध्यक्ष राजेश्वरी देवी’ सुभाष रावत’ आदि कहीं कार्यकर्ता मौजूद रहे।