रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। दो दिवसीय आँख, नाक, गला एवं नेत्र रोग कैंप का पहला दिन था। पहले दिन में 760 मरीजों ने उठाया क्लीनिक का लाभ।आयोजित कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ० नितिन मुकेश और ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ० समीर टोपनो द्वारा सभी मरीजों की जांच की गयी। जांच में 105 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाते हुए उन्हें मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित किया गया एवं 53 मरीजों को ईएनटी सर्जरी के लिए चयनित किया गया। सभी मरीजों का द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल में दूरबीन विधि द्वारा मोतियाबिंद और कान, नाक, गले का ऑपरेशन किया जाएगा।इसके अलावा जांच कर 425 मरीजों को निःशुल्क चश्में, दवाइयां और खून की जांचें भी की गई। आज शिविर का पहला दिन था और ये शिविर एक दिन रविवार को भी रहेगा तो कोटद्वार वासियों से अनुरोध है की शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाये। आगे से कोटद्वार हंस क्लिनिक प्रतिदिन 09.00 बजे से 05.00 बजे तक सुव्यवस्थित तारिके से चलेगा। इस अवसर पर शिविर में आंख, नाक, कान एवं गले की जांच कराने आये सभी मरीजों ने हंस फाउंडेशन के संरक्षक माताश्री मंगला जी व पूज्य भोले जी महाराज को कोटि-कोटि धन्यबाद ज्ञापित किया। इस दौरान शिविर में कोटद्वार हंस क्लिनिक के अधिकारी एवं स्टाफ मौजूद रहे।