कमल बिष्ट/कोटद्वार
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल के बी.एड. विभाग एवं महाविद्यालय एंट्री ड्रग्स सेल के तत्वावधान में बीएड विभाग में देवभूमि उत्तराखंड में नशे का प्रकोप एवं उन्मूलन हेतु सुझाव विषय पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 6 बी.एड. प्रशिक्षुओं ने संगोष्ठी विषय पर अपने-अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एम.डी. खुशवाहा और बी.एड. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर.एस. चौहान ने नशे एवं नशा मुक्ति पर अपने उद्बोधन से सभी को अवगत कराया और मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही कार्यक्रम के संयोजक डॉ० जुनीष कुमार ने भी नशे को लेकर अपनी बात रखते हुए नशा मुक्ति हेतु अपने दायित्वों का बोध कराया तथा साथ ही विभाग के प्राध्यापक डॉ० विक्रम चंद्र शाह, डॉ० सुषमा भट्ट थलेड़ी और डॉ० हितेंद्र कुमार बिश्नोई ने भी नशे के ऊपर अपनी बात रखते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर मुरलीधर खुशवाह के संरक्षण में एवं बी.एड. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रमेश सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ० नीता भट्ट और डाॅ० सुरभि मिश्रा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन बी.एड. छात्रा पूनम आर्य और सोनी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर मनीष कंडवाल,द्वितीय स्थान पर प्राची थपलियाल, तृतीय स्थान करन नैलवाल एवं सांत्वना पुरस्कार नेहा जोशी, प्रदीप नौटियाल, संदीप सिंह को मिला।