रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। आज दिनांक 14 जनवरी 2024 दिन रविवार को राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के चौथे दिन में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ़ सफाई एवं स्वच्छ्ता रखने के लिए विशेष स्वच्छ्ता सत्र का आयोजन किया गया। आज के दिन का प्रारम्भ प्रार्थना सभा, दैनिक आख्या तथा व्यायाम के द्वारा किया गया, उसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ० गीता रावत शाह ने केंद्रीय सरकार के स्वच्छ्ता अभियान से सभी को अवगत कराया तथा विद्यालय प्रांगण एवं आस पास के क्षेत्र में व्यापक स्वच्छ्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयं सेवियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया तथा भविष्य मैं भी स्वच्छता अपनाने का वचन लिया। आज के कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता डॉ० वी.सी. शाह एसोसिएट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार रहे। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा स्वयं सेवियों को प्रोत्साहित किया। डॉ० शाह ने सीखने की प्रवृत्ति को अपनाने पर जोर दिया एवं इस शिविर के माध्यम से कुछ नया सीखने का आह्वान किया। बौद्धिक सत्र की विशिष्ट अतिथि डॉ० मंजू कपरवाण वरिष्ठ अध्यापिका एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की संयोजिका राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज कलालघाटी रही। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मानवीय मूल्यों को अपनाने पर जोर दिया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना को अति महत्वपूर्ण बताते हुए अपने अनुभव सभी के साथ साझा किये। बौद्धिक सत्र की अति विशिष्ट अतिथि अनुजा शर्मा, सहायक अध्यापिका, राजकीय हाई स्कूल टांडा माई दास, उत्तर प्रदेश रही। उन्होंने स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहकर कार्य करते देख उनकी तारीफ़ की तथा प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्वयंसेवियों के बीच प्रेरणा का संचार करने हेतु ये वक्त ना ठहरा है ये वक्त ना ठहरेगा गीत को गाया। कार्यक्रम में दीपक चंद एवं कविता ने भी अपने विचार सभी के समक्ष प्रस्तुत किए। आज के मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की मुख्य कार्येक्रम अधिकारी डॉ० गीता रावत शाह तथा डॉ० कपिल द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया। शिविर के तृतीय सत्र में स्वयं सेवियों के लिए विभिन्न क्रीड़ा गतिविधियाँ आयोजित की गईं तथा रात्रि भोजन के पश्चात सर्व धर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया। बौद्धिक सत्र का संचालन वयोवृद्ध समाज सेविका एवं सर्वोदयी शशी प्रभा रावत द्वारा किया गया! चतुर्थ दिवस में शशि प्रभा रावत, डॉ० वी.सी. शाह, डॉ० मंजू कपरवाण, अनुजा शर्मा, मंजू रावत, श्रद्धा सुमन, गीता बिष्ट, डॉ० गीता रावत शाह, डॉ० कपिल, डॉ० अनुराग शर्मा, सत कुमार, आशीष धीमान, सुमन नेगी, रविंद्र गुसाईं, अक्षत शर्मा तथा महाविद्यालय के अनेक स्वयंसेवी उपस्थित रहे।