रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पब्लिक इण्टर कालेज सुरखेत की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का अभिगृहीत गाँव पालकोट में आयोजित किये गये सात दिवसीय विशेष शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। समापन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय एसएमसी उपाध्यक्ष किशोर कैंथोला, प्रबन्धक प्रदीप सिंह, प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी, पूर्व उप प्रबधक ताजवर सिंह, ज्ञान सिंह नेगी, पूर्व प्रधान सैन सिंह रमोला, महिला मंगल दल अध्यक्षा सुनीता देवी, सोनिया देवी, पूजा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके तथा स्वामी विवेकानंद जी को माल्यार्पण व पुष्पार्चन करते हुए किया। शिविरार्थी स्वयंसेवियों ने दीप मंत्र, सरस्वती वन्दना, गढ़वाली लोकगीत व लोकनृत्य, लक्ष्य गीत की सुन्दर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस के सहायक प्रभारी प्रकाश चन्द्र कैथोला ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविरावधि में स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई व रंग रोगन करने के साथ ही ग्राम पालकोट व मरड़ा के सम्पर्क मार्गों की झाड़ियों को काटकर रास्तों की सफाई का कार्य किया। ग्राम धरासू के शिव मन्दिर के साथ ही पालकोट में चन्द्रबदनी देवी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर पालीथीन, प्लास्टिक व अन्य कचरा एकत्रित करके उसका उन्मूलन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन सिद्धान्तों और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने वाली राष्ट्रीय सेवा योजना युवा छात्र – छात्राओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करके उन्हें देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाती है। मुख्य अतिथि किशोर कैंथोला सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने शिविरार्थियों द्वारा किये गये स्वच्छता और जन जागरुकता कार्यों को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि सेवाभाव को आजीवन चरितार्थ करते रहें। मुख्य अतिथि किशोर कैंथोला ने जीवन में पढ़ाई के महत्व को समझाते हुए कहा कि इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सर्वोच्च स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को वे 1100 रुपये की छात्रवृत्ति देंगे। इस हेतु उन्होंने विद्यालय को 2200 रुपये की धनराशि भेंट की। शिविर में भाग लेने वाले सभी शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। अनुराग नेगी और कु० पिया रावत सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चयनित किये गये। इस अवसर पर शिक्षक नीरज रमोला, कार्यालय सहायक धर्मेन्द्र रावत, मनवर चौहान, प्रेम सिंह, जयेन्द्र सिंह, नरेन्द्र राणा, सतेन्द्र रावत, यशपाल रमोला, विमल रावत, अरविन्द सिंह के साथ ही शिविरार्थियों के अभिभावक, ग्राम रणस्वा, धरासू और बुरसोली की महिला मंगल दलों की बहिनें उपस्थित रहीं। एनएसएस संकल्प गीत के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ।