रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। कॉबेट टाइगर रिजर्व का दो दिवसीय बर्ड सर्वे शनिवार क़ो शुरू होने जा रहा है जिसमे देश के विभिन्न जनपदों से आये बर्ड वॉचर तथा प्रकृति प्रेमी शामिल होंगे, प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि टाइगर रिजर्व के डेंस फारेस्ट (घने जंगलों) में दो दिन प्रवास कर वहां पाए जाने वाले सभी पक्षियों का डाटा एकत्रित कर जानकारी ले सकें कि कॉबेट टाइगर रिजर्व में कितने पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं, साथ ही यह भी पता चल सके कि टाइगर रिजर्व में कितने प्रवासी पक्षी हैं। यहां बर्ड वॉचर अलग-अलग ग्रुपों शामिल होकर बर्ड वॉचिंग कर जानकारी हासिल करेंगे।कार्बेट टाइगर रिजर्व के दो दिवसीय बर्ड वाचिंग कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों पर स्थानों पर ऋतुराज सिंह, सेरी सुंदरियाल, विवेक कुमार पटेल, राधा, वीर सिंह नेगी, चारवी रावत नेचरिस्ट राजस्थान, गौतम वर्मा नेचर गाइड, नारायण एंगा स्वामी, किरन बिष्ट, मोहित कंडवाल आदि ने बर्ड वॉचर व नेचर गाइड शामिल होंगे।