रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कोटद्वार द्वारा शीर्ष नेतृत्व के अनुमोदन के बाद अलग-अलग प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों को वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटद्वार महानगर की पूर्व अध्यक्ष रूपन नेगी मुख्य अथिति एवं जिलाध्यक्ष विनोद डबराल और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा नियुक्ति व मनोनयन पत्र एक सादे समारोह में प्रदान किये गए। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी ) के ओबीसी प्रकोष्ठ के द्वारा कोटद्वार के मोहनलाल प्रजापति को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर जिला कांग्रेस कार्यालय में उनका माल्यार्पण कर भब्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्यअथिति रूपन नेगी और जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि प्रत्येक प्रकोष्ठ कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करेगा ऐंसा हमें विश्वास है, पार्टी जिसको भी टिकिट देगी पूरी शक्ति से प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र खंतवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलबर प्रताप सिंह, बलबीर सिंह रावत, मो0 स्वाले जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, विनोद रावत, आलम सिंह रावत, दलीप सिंह रावत, विजय नेगी, जावेद आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।