रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
अगस्त्यमुनि। जनपद रुद्रप्रयाग के सबसे बड़े महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में विगत 5 दिनों से छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे,किंतु शासन-प्रशासन द्वारा अभी तक उनकी मांगें नहीं सुनी गई।वहीं छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट के स्वास्थ्य में भारी गिरावट आने के बाद प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट को धरना स्थल से उठा कर अस्पताल पहुंचाया है।छात्रों की भारी भीड़ व पुलिस बलों में हुई नोक झोंक।प्रशासन द्वारा भुखहड़ताल पर बैठे छात्र संघ अध्यक्ष को उठाये जाने के बाद आज से छात्र महासंघ अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी अगस्त्यमुनि महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के लिए अनिश्चित कालीन भूखहड़ताल पर बैठ गए हैं,उनके समर्थन में नितिन नेगी और भानू चमोला भी अनिश्चित कालीन भूखहड़ताल पर बैठ गए हैं।छात्र महासंघ अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे,महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं का भूख हड़ताल को पूरा समर्थन मिल रहा है।साथ ही स्थानीय और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भी छात्रों के आंदोलन को सहयोग मिल रहा है।आज रक्षबंधन के पवित्र पर्व पर छात्रों ने धरना स्थल पर ही राखी बांधी और सभी छात्र बहिनों से आंदोलन को ताकत देने के लिए आहावान भी किया ।