रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीया विश्वविद्यालय के समाज सेवा प्रभाग द्वारा रुद्रप्रयाग पहुंचने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।रुद्रप्रयाग नये बस अड्डे स्थित मधुर मिलन वैडिंग प्वाइंट मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।बतौर मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि सच्चा समाजसेवी वही है। जिसके मन में मनुष्यों,पशु प्रकृति के लिए सदा कल्याण की भावना हो वह परमात्मा से कभी अपने लिए नहीं मांगता अपितु पूरे विश्व की कल्याण की कामना करता है और यह लक्षण उन्हें ब्रह्माकुमारी के भाई बहनों में दिखाई देते हैं। जिला पंचायत अध्यक्षा अमरदेर्ड शाह ने कहा कि जब उनके जीवन में कुछ समय पहले मुश्किल समय आया तो उन्हें ब्रह्माकुमारीज के दिव्य ज्ञान का सहारा मिला,उन्होंने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज की 50,000 बहने का जीवन धन्य है जिन्होंने समाज की सेवा के लिए अपना तन मन धन सब कुछ समर्पण कर दिया है।वहीँ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर इंजिनियर वी स्वामीनाथन अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर ने कहा कि उन्होंने इंजीनियरिंग,एमबीए,पीएचडी,की डिग्रियां ली है किंतु अच्छा मानव बनने के लिए उन्होंने राजयोग की शिक्षा ली जिसके कारण वह आज देश-विदेश में विभिन्न संस्थाओं,कॉलेज में जाकर निशुल्क जीवन को तनाव मुक्त बनाने की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला उघोग व्यापार महामंत्री चंद्र मोहन सेमवाल,पूर्व सैनिक,वरिष्ठ समाज सेवी नरेंद्र सिंह चौधरी,प्रदेश सचिव धीर सिंह बिष्ट,जिला प्रभारी पतंजली कृपाल सिंह पवार,पर्यावरण संरक्षक चंद्र सिंह नेगी,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय कप्रवान,योग शिक्षक हरि सिंह पवार,को उनकी समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में ब्रह्माकुमार अविनाश भाई जी के द्वारा नवरात्रों के उपलक्ष में देवियों के गीतों के द्वारा सभी का मनोरंजन किया मंच का संचालन ब्रह्मा कुमारीज के क्षेत्रीय निदेशक राजयोगी ब्रह्माकुमार मेहर चंद जी के द्वारा किया गया।इसी कार्यक्रम के साथ आज रुद्रप्रयाग के राजकिया महाविद्यालय एवं अगस्तमुनि के अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रोफेसर स्वामीनाथन एवं प्रोफेसर गिरीश द्वारा मन की एकाग्रता के लिए विद्यार्थियों को तन की और मन की एक्सरसाइज से अवगत कराया एवं सभी को व्यसन मुक्त रहने की शपथ करवाई गई।इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी उषा बहिन,ब्रह्माकुमार वीरेंद्र,ब्रह्माकुमार प्रकाश, ब्रह्मा कुमार विनोद सहित बड़ी संख्या मे महिलाये भी मौजूद रही।