रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में आज दिन में रुद्रप्रयाग -गौरीकुण्ड राजमार्ग पर बांसवाड़ा के पास एक कार व वाईट की टक्कर से बाईक सवार को गम्भीर चोटे आई है,जिसे तुरंत अगस्त्यमुनि अस्पताल लाया गया, जहाँ डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को हायर सेन्टर के लिए रैफर किया गया।
वहीं जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए एंव सक्रियता दिखाते हुए बताया कि बॉसवाडा के समीप कार-बाईक की भिड़ंत मे बाईक सवार जिनका नाम प्रभात तंगवाल (24 साल) है,की गम्भीर स्थिति को देखते हुए हैली एम्बुलेंस की माँग गई।हैली के पहुँचे ही घायल व्यक्ति को हायर सेंटर भेज दिया गया है।