रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आगामी दीपावली पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी ऊखीमठ सुरेश चन्द्र बलूनी द्वारा थाना ऊखीमठ परिसर में गणमान्य व्यक्तियों,स्थानीय व्यापारियों,व्यापार मण्डल पदाधिकारियों,सीएलजी सदस्यों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी के सुझाव सुने गए एवं आगामी पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु बताया गया,सभी व्यापारियों,दुकान,प्रतिष्ठान स्वामियों को से अपेक्षा की गयी कि आगामी दीपावली पर्व के दौरान सभी स्वयं की सुरक्षा के साथ आपसी भाईचारे के साथ उक्त पर्व को शान्ति पूर्वक मनाने तथा हुड़दंग न करने हेतु अपील की गयी।गोष्ठी के दौरान आतिशबाजी व पटाखों की बिक्री को सुरक्षित व सही ढंग से किये जाने सम्बन्धी बिन्दुओं पर चर्चा हुई।दीपावली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने व आतिशबाजी सामग्री बेचने वाले व्यापारी आतिशबाजी बेचने हेतु नियमानुसार सम्बन्धित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही आतिशबाजी की दुकानें लगायेंगे एवं आतिशबाजी की दुकानें लगाने वाले व्यापारी सुरक्षा के दृष्टिगत नियमानुसार आग बुझाने के उपकरण अपने साथ रखने के बारे में अवगत कराया गया।आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालन करने हेतु,वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थानीय पुलिस प्रशासन को सहयोग दिये जाने की अपेक्षा रखी गयी।पर्वों के दौरान हुड़दंग कर शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों की जानकारी डॉयल 112 के माध्यम से स्थानीय पुलिस को देने के हेतु बताया गया ताकि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस के स्तर से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा सके।