रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
ऊखीमठ/रूद्रप्रयाग। विकासखंड ऊखीमठ की बीडीसी बैठक शनिवार को ऊखीमठ ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई।बैठक में क्षेत्र के प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र एवं जनता से जुड़ी हुई समस्याओं को प्रमुखता से संबंधित विभागों के अधिकारियों के समक्ष रखा।बैठक की अध्यक्षता ब्लाॅक प्रमुख श्वेता पांडेय ने की।विकासखंड ऊखीमठ की बीडीसी बैठक में प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों ने सड़क,बिजली पानी की आपूर्ति,शिक्षकों की नियुक्ति,स्कूलों की जर्जर स्थिति समेत अन्य मुद्दों को प्रमुख उठाया।ग्राम प्रधान तुलंगा नवीन सिंह ने गांव में 63 केवी मशीन लगाने सहित पुराने विद्युत पोलों को हटाने जबकि प्रधान ग्राम सांकरी कविता रावत ने सांकरी गांव में विद्युत लाइन ठीक करवाने की मांग की।वहीं मक्कू के प्रधान विजयपाल सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल टाइप ए अस्पताल खुलवाने,सदस्य क्षेत्र पंचायत लमगौंडी दुर्गेश बाजपेयी ने राजकीय इंटर काॅलेज लमगौंडी में प्रधानाचार्य व अंग्रेजी प्रवक्ता पर तैनाती न होने संबंधी समस्याओं से अवगत कराया।उथिंड के प्रधान हर्षवर्द्धन सेमवाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय उथिंड में शौचालय निर्माण करवाने,कालीमठ प्रधान गजपाल सिंह ने मोटर मार्ग से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण हो रही असुविधा से अवगत कराया।ब्लॉक अध्यक्ष श्वेता पांडे ने संबंधित अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का निस्तारण बिना देरी के करने को कहा।साथ ही जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियां उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने कहा कि अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के आपसी सामंजस्य से ही विकास की राह खुलेगी,सभी का कर्तव्य है कि आपस में सामंजस्य बनाते हुए जिले के विकास के लिए कार्य किए जाएं।मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों से संबंधित बैठकों में पूरी तैयारी के साथ पहुंचे एवं मौके पर उठने वाले सभी समस्याओं के निस्तारण की कार्रवाई जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी उखीमठ जितेंद्र वर्मा ने बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों,प्रतिनिधियों को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले क्षेत्र में सभी के वोटर आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाने की अपील की।इसके साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से जारी गाइडलाइंस की जानकारी भी उपलब्ध करवाई।इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख कविता नौटियाल,कनिष्ठ प्रमुख शैलेंद्र कोटवाल,जिला पंचायत सदस्य गुप्तकाशी गणेश तिवारी,जिला प्रधान संगठन अध्यक्ष सुभाष राणा,प्रधान कुंवर सिंह बजवाल,आशा सती,सांता रावत,सुदर्शन राणा,विक्रम नेगी,प्रमिला,मनोरमा देवी,मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट,तहसीलदार उखीमठ दीवान सिंह राणा,खंड विकास अधिकारी एसपी शाह,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विमल गुसाई,जिला हॉर्टिकल्चर अधिकारी योगेंद्र चौधरी,युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह,सहायक निबंधक सहकारिता रणजीत सिंह राणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।