रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ.सौरभ गहरवार के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में आज खंड विकास कार्यालय ऊखीमठ के सभागार कक्ष में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा कुल 10 शिकायतें दर्ज की गई।प्राप्त शिकायतों में 4 का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।आयोजित तहसील दिवस में ग्राम प्रधान चिलौंड सरिता देवी ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि क्षेत्र में संचार की बेहतर सुविधा के लिए बीएसएनएल द्वारा टावर स्थापित किए जाने हेतु माह जून में सर्वेक्षण किया गया था लेकिन अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।मक्कू प्रधान विजयपाल सिंह नेगी ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी द्वारा निर्मित किए जा रहे पुलिया निर्माण में हो रही देरी व मुख्यमंत्री घोषणा के बाद भी ग्राम पंचायत में टाइप ‘‘ए’’ अस्पताल की स्वीकृति न मिलने की शिकायत दर्ज की जबकि मक्कू के ग्रामीणों ने तालाबरंगाली पाव जगपुड़ा मोटर मार्ग निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से न होने की शिकायत दर्ज की।चिलौंड के ग्रामीणों ने जाल बैंड से चिलौंड मोटर मार्च 2006 में स्वीकृत होने के बावजूद कार्य प्रारंभ नहीं होने संबंधी समस्या से अवगत कराया।
“तहसील दिवस के अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा सड़क,दूरसंचार,राशन कार्ड,शिक्षा आदि के संबंध में 10 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 04 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए गए।”
अपर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित गति से निस्तारण के लिए निर्देशित किया,उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेते हुए उनका यथाशीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें।उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों की जो भी समस्याएं हैं उनका तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करें।इसमें किसी भी तरह से कोई लापरवाही एवं ढिलाई न बरती जाए।उन्होंने कहा कि आज आयोजित तहसील दिवस में जो भी शिकायतें क्षेत्रीय जनता एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा दर्ज कराई गई हैं उन पर सभी अधिकारी शीघ्र कार्यवाही करते हुए उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही से संबंधित को एवं जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार,तहसीलदार दीवान सिंह राणा,मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट,जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी,जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी,जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत,जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल,खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ सूर्य प्रकाश शाह सहित,लोनिवि,पीएमजीएसवाई,समाज कल्याण,जल निगम,उद्यान विभाग,स्वास्थ्य,उरेड़ा विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी,जन प्रतिनिधि एवं फरियादी मौजूद रहे।