रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम की इस वर्ष की यात्रा के सकुशल समापन होने पर जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों हेतु बड़ा खाना का आयोजन किया गया।पुलिस बल में सामान्यतःप्रयोग में लाये जाने वाले बड़ा खाना का तात्पर्य एक ऐसा भोज जिसमें सारे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा एक साथ भोजन का आनन्द लिया जाता है।
बड़े खाने से पहले इस वर्ष की यात्रा में नियुक्त रहे पुलिस प्रभारियों व पुलिस कार्मिकों का डी-ब्रीफिंग सैशन आयोजित किया गया।वहीं इस वर्ष की यात्रा में नियुक्त सभी प्रभारियों व कार्मिकों से प्रचलित यात्रा में आयी दिक्कतों व भविष्य के सुझावों को बताने हेतु आमंत्रित किया गया।इस बार की यात्रा अवधि में पुराने अनुभव एवं नये जोश का सम्मिश्रण को तरजीह दी गयी थी।अपने अनुभवों को साझा करते हुए कार्मिकों द्वारा पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा यात्रा अवधि में उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं की सराहना की गयी।गौरीकुण्ड चौकी व सोनप्रयाग थाने में लगे सोलर पैनल से मिलने वाले गरम पानी की सुविधा ने पुलिस कार्मिकों के हित में कार्य किया गया है। इस वर्ष की यात्रा में पुलिस बल के रूकने हेतु पर्याप्त व्यवस्थायें की गयी थी।पुलिस प्रभारियों व कार्मिकों द्वारा दिये गये यात्रा अनुभवों व सुझावों में से कुछ ऐसे सुझाव जिन पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस मुख्यालय के स्तर से कार्यवाही अपेक्षित हैं,उन पर अभी से प्रभावी पैरवी करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने आश्वस्त किया है।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक,गुप्तकाशी विमल रावत द्वारा उपस्थित पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए बताया कि यात्रा ड्यूटी में नियुक्त हरेक कार्मिक द्वारा अपना सर्वश्रेष्ठ दिया गया है।पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स/यातायात हर्षवर्द्धनी सुमन ने कहा कि उनके लिए हरेक पुलिस कर्मी एक हीरो के समान है।सभी ने विषम परिस्थितियों, बर्फ में रहकर अपना योगदान प्रस्तुत किया गया, सभी बधाई के पात्र हैं।पुलिस उपाधीक्षक,रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस बार की यात्रा से पूर्व पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप बनायी गयी योजना के सभी के द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया है।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0विशाखा अशोक भदाणे ने अपने सम्बोधन में उपस्थित समस्त पुलिस बल का आभार प्रकट किया।
उनके द्वारा बताया गया कि इस बार की ऐतिहासिक केदारनाथ यात्रा को सम्पन्न कराने में हमारे हरेक पुलिस जवान,एसडीआरएफ,एलआईयू,फायर,सर्विस,पीएसी,एनडीआरएफ,होमगार्ड,पीआरडी एवं पुलिस के सहयोग में लगी सभी इकाईयों व बाहरी जनपदों से यात्रा सीजन में आये पुलिस बल के हर जवान का अमूल्य योगदान है।उनके द्वारा सभी को सकुशल केदारनाथ धाम यात्रा कराने के लिए शुभकामनायें दी व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम यात्रा उनके लिए भी नया अनुभव रहा,इस दौरान कुछ चुनौतियां भी सामने आयी परन्तु हमारे कर्तव्यनिष्ठ जवानों की कर्तव्यपरायणता से हरेक चुनौती को पार पाकर हर कार्य आसान होता चला गया।इस वर्ष की केदारनाथ यात्रा के कुशल प्रबन्धन के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा भी सराहना की गयी है। इस दौरान 08 पुलिस कार्मिकों को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा नगद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। डी-ब्रीफिंग कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये व मुख्य आरक्षी मनमोहन कप्रवाण द्वारा गढ़वाली गीतों से कार्यक्रम का समां बांधा गया।अन्त में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा बड़ा खाना (सामूहिक भोज) का रसास्वादन किया गया।










