रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित जवाडी बाईपास के समीप कल रात समय 9:40 बजे पर एक कार दुर्घटना ग्रस्त हुई थी. जिसमे दो लोग सवार थे । जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया किबीती रात 9 बजकर 40 मिनट के आसपास जवाडी बाईपास के नजदीक एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया था।सूचना मिलते ही DDRF,SDRF, पुलिस,फायर,सर्विस टीमे तुरंत घटना स्थल पर पहुची और रेस्क्यू कार्य किया गया,जिसमे घायल रविन्द्र राणा(उम्र-35)ग्राम सुमाडी को तुरंत अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जबकि दूसरा व्यक्ति वाहन चालक प्रमोद जगवाण का कोई पता नही मिला पाया रात करीब 11:50 बजे तक सर्च अभियान किया गया।वहीं आज प्रातः 6:00 बजे से पुनःसर्च व रेस्क्यू अभियान शुरू किया,जहां रेस्क्यू टीमों द्वारा दुर्घटना ग्रस्त वाहन को अलकनंदा नदी से बाहर निकाला गया है साथ लापता चल रहे व्यक्ति प्रमोद जगवाण की नदी में खोजबीन की जा रही है,लेकिन अभी तक व्यक्ति का कोई भी पता नहीं चल पाया है।रेस्क्यू अभियान जारी है ।