रिपोर्ट: सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। आज दोपहर में 3:00 बजे के लगभग दो युवक कशिश बहुगुणा उम्र 24 वर्ष पुत्र राजेश बहुगुणा निवासी दिलशाद गार्डन नई दिल्ली तथा सौरभ भंडारी पुत्र जसवंत भंडारी निवासी मयूर विहार फेस 3 नई दिल्ली,येदोनों दोस्त जो कि मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं।आज दोनों लोग दिल्ली से चोपता घूमने आए थे,शाम को चोपता से वापस दिल्ली जाते वक़्त रुद्रप्रयाग संगम के पास नहाते के लिए पहुँचे,नहाते वक़्त कशिश बहुगुणा का पैर फिल गया ओर वह नदी मे डूब गया।वहीं नहाते समय कशिश बहुगुणा का पैर फिसल ने से वह नदी में बह गया खोजबीन जारी है परिजनों को बता दिया गया है।जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस, डीडीआरएफ,एसडीआरएफ, जल पुलिस मौके पर पहुँची ओर नदी मे बहे युवक की खोजबीन शुरू की,हालांकि अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया।