रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित अटल उत्कृष्ट राइका रूद्रप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज रुद्रप्रयाग में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बरसू अनूप सेमवाल,पीटीए अध्यक्ष प्रवीण सेमवाल एवं प्रधानाचार्य राइका रुद्रप्रयाग डी पी कोठारी द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।वहीं स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्य गीत,लोक नृत्य,भाषण व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।अंग्रेजी प्रवक्ता बी एस नेगी द्वारा एनएसएस के महत्व को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी संतोष पंवार द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर की रुपरेखा स्वयंसेवियों को बतायी गयी। कार्यक्रम का संचालन प्रियांशी किमोठी द्वारा किया गया।इस अवसर पर स्कूली शिक्षक,छात्र छात्राओं, सहित अभिभावक मौजूद रहे।