रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग।अवैध शराब तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में चौकी जखोली पुलिस व थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा उनके थाना व चौकी क्षेत्रान्तर्गत 01-01व्यक्तियों को अवैध शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।जिनके विरुद्ध सम्बन्धित थानों पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
अभियुक्तों का व बरामद शराब की मात्रा विवरण चौकी जखोली क्षेत्रान्तर्गत से
हयात सिंह राणा पुत्र स्व०मंगशीर सिंह,निवासी ग्राम पौंठी,थाना व जिला रुद्रप्रयाग।(बरामदगी 15 बोतल बीच हाउस मार्का)
थाना ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत से
गुडे़न्द्र सिंह पुत्र स्व0 धाम सिंह,निवासी ग्राम उथिण्ड,थाना व तहसील ऊखीमठ,जिला रूद्रप्रयाग।(बरामदगी 16 बोतल मैक्डॉवल नम्बर वन मार्का व्हिस्की)
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से नववर्ष 2024 की शुरूआत से ही अवैध शराब तस्करी की धरपकड़ हेतु अभियान निरन्तर जारी है।