रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग में भी सोमवार को सुबह से ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर राम भक्तों द्वारा जनपद के विभिन्न मंदिरों मे पूजा,अर्चना,भजन,कीर्तन करते हुए भगवान श्रीराम के बाल्यकाल की झांकी,भगवान श्रीराम की राजतिलक की झांकी,जगत जननी माता सीता जानकी,श्री लक्ष्मण जती,श्री बजरंगबली हनुमान तथा श्री गुरु वशिष्ठ सहित कई झांकियां निकाली गई।कई जगह राम भक्तों ने रामलीला मंचन एवं अखंड रामायण तथा यज्ञ एवं सुंदरकांड का कार्यक्रम भी किया।भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र सिंह बर्तवाल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिले के सभी राम भक्त प्रातःकाल से ही अपने अपने न्याय पंचायतो एवं गावो के मंदिरों में कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने पहुंचे।मंदिरों में राम भक्तों ने जय श्री राम के साथ-साथ स्थानीय देव शक्तियों के जयकारे भी लगाए।इस दौरान ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ,त्रिजुगी नारायण,विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी,कालीमाई मंदिर कालीमठ,मक्कूमठ तुंगनाथ मंदिर,कोटेश्वर महादेव मंदिर,हनुमान मंदिर संगम,श्री कार्तिक स्वामी मंदिर आदि मंदिरों में राम भक्तों ने पूजा अर्चना,भजन,कीर्तन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस दौरान कई मंदिरों में कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी देखा गया। इसके अलावा सुमांड़ी राममंदिर,रामाश्रम राम मंदिर,भगवान वासुदेव मंदिर बांगर,दक्षिण काली मंदिर तिलवाड़ा,अगस्त्य ऋषि मंदिर अगस्त्यमुनि,संगम तट पर रुद्रनाथ मंदिर ,तुंगेश्वर व मां चंडिका नारी मंदिर,तुंगेश्वर फलासी मंदिर,आदि जनपद के अंतर्गत सभी न्याय पंचायत एवं गावों के मंदिरों में भव्य कार्यक्रम किए गए। तथा सभी राम भक्तों ने अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर भगवान श्री राम की आराधना की।इस दौरान डॉ.जैक्सन नेशनल पब्लिक स्कूल गुप्तकाशी में जनपद से रामलीला मंचन से जुड़े 121कलाकारों को जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन लखपत राणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट एवं बद्री केदार मंदिर समिति के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती द्वारा सम्मानित किया गया।इस दौरान जनपद से साधु संत समाज,भजन मंडली,कीर्तन मंडली,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं सहित बद्री केदार मंदिर समिति के सदस्य,विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल,मंदिर समिति के धर्माधिकारियों,मठाधीशों,पुजारियों, प्रबंधकों दुर्गा वाहिनी आदि विभिन्न सांगठित संगठनों एवं विभिन्न धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों,सहित,भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार,विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी,केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत,अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह,प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा व पूर्व विधायक आशा नौटियाल,जिला संघ चालक तेजपाल खत्री,जिला कार्यवाहक शेलेंद्र गौड़,,जिला प्रचारक पंकज,महंत ललित जी महाराज ,महंत शिवानंद गिरी जी महाराज,महंत भावानंद जी महाराज ,महंत धर्मानन्द जी महाराज,मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र ,कार्याधिकारी आर सी तिवारी,सह बौद्धिक प्रमुख जगदीश जग्गी,समिति के जिला संयोजक शशि मोहन उनियाल,जिला सहसंयोजक उमाकांत वशिष्ठ,जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद भारत सिंह रावत,जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट ,विनोद देवशाली,पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल,विजय कप्रवान,दिनेश उनियाल,शकुंतला जगवान,प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्रम कंडारी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता भंडारी,जिला उपाध्यक्ष अरुण चमोली,जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल,जिला सह मीडिया प्रभारी बुद्धिबल्लभ थपलियाल,विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र भंडारी,जिला मंत्री गंभीर बिष्ट,कुलदीप नेगी आजाद,त्रिलोचन भट्ट, सुनीता बर्त्वाल,शीला रावत,किरण शुक्ला,सुमन जमलोकी,रीना अग्रवाल,प्रकाश पुरोहित,संदीप कठेत,मानेंद्र कुमार,विकास नौटियाल,गजेंद्र चौधरी,राजेंद्र लाल,प्रदीप राणा,प्रकाश वीर नेगी सहित कई हजारों की संख्या में राम भक्तों ने जनपद के अलग-अलग मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रमो में प्रतिभाग किया।