रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज में आज एन एस एस का 54वा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सभी स्वयं सेवकों को देश प्रेम,अनुशासन,समाज के गरीब असहाय लोगों की मदद कर एक जिम्मेदार नागरिक बनने जैसी महत्त्वपूर्ण शिक्षा दी जाती है।कार्यक्रम का शुभाराम मुख्य अतिथि पीटीए अध्यक्ष प्रवीण सेमवाल,विशिष्ट अतिथि भाजपा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सरला खंडूड़ी,एस ऍम सी अध्यक्षा पार्वती गोस्वामी,विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश जमलोकी द्वारा सयुक्त रूप से सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया,इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई l सर्व प्रथम सभी अतिथियों का माल्यार्पण व बैच अलंकर कर स्वागत किया गया,इसके बाद कार्यकम को विधवत आगे बढाया गया।
कार्यक्रम अधिकारी संतोष पंवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी स्वयंसेवियों को स्वयं से परे सबसे पहले राष्ट्र हित कि बात सोचनी चाहिए,प्रत्येक स्वयंसेवी को सेवा परमो धर्म :का लक्ष्य लेकर चलना चाहिए lमुख्य अतिथि प्रवीण सेमवाल ने कहा कि यह संगठन देश को एक मजबूत अनुशासित,कर्तव्यनिष्ठ नागरिक प्रदान करता है,उन्होने सभी छात्र छात्राओं को अनुशासन और संस्कृति को बचाए रखने की प्रेरणा दी।प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वयंसेवियों को इसके उद्देश्यों का हर संभव अनुपालन करना चाहिए जिससे देश को एक जिम्मेदार नागरिक मिल सकेl वही अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचारों से सभी को संबोधित किया। वहीं इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमे क्विज,पेंटिंग,भाषण,वाद विवाद,और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रही,प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्वयंसेवियों को बैज,प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर बी एस जेठूड़ी,बी एस नेगी,शशि प्रसाद पुरोहित,डी के पुरोहित,ऍम के थापा,के के पांडेय,एवं सभी स्वयंसेवी मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन संतोष पंवार द्वारा किया गया l