रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग के विकास खंड ऊखीमठ के अंतर्गत ग्राम पंचायत परकंडी में रिक्त चल रहे प्रधान पद के लिए आज उप निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया lसहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी ललित मोहन गोदियाल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत परकंडी में रिक्त प्रधान पद के उप निर्वाचन हेतु दो महिला प्रत्याशियों अनीता देवी व पीतांबरी देवी द्वारा नामांकन किया गया था lउन्होंने बताया कि सायं 5 बजे तक हुए मतदान में कुल 31.10 प्रतिशत मतदान हुआ l
कुल 766 महिला व 687 पुरुष मतदाताओं में 240 महिलाओं व 212 पुरुष मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया l