रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग के बच्छणस्यूँ क्षेत्र के गहड़खाल गांव में बीते 29 सितम्बर को आंगन मे खेल रही 3 साल की मासूम बच्ची को गुलदार उठा ले गया था जिसमे बच्ची की मौत हो गई थी।तब से क्षेत्र में बडी दहशत फैली हुई थी।वहीं डीएफओ अभिमन्यु ने बताया कि वन विभाग की टीम घटना के दिन से ही क्षेत्र में लगातार सीसीटीबी कैंमरे, अन्य उपकरणों के साथ पिंजरा लगाकर गुलदार को पड़कड़े के लिए मौजूद थी,आज तड़के सुबह गुलदार पिंजरे में फंस गया। वन विभाग की टीम लगातार 8 दिनों से क्षेत्र में गुलदार पर कड़ी नजर रखी हुई थी,आख़िर कार आज उन्हें सफलता मिली है।इधर गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों सहित क्षेत्र के लोगों को मिली बडी ली राहत।