रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने शनिवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना,राज्य सेक्टर,केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं के अंतर्गत अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की गई धनराशि के संबंध में विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जो भी धनराशि विकास कार्यों हेतु उन्हें अवमुक्त कराई गई है उन कार्यों को तत्परता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें।मुख्य विकास अधिकारी ने जिला सेक्टर,राज्य सेक्टर,केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं के अंतर्गत निर्गत धनराशि की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उक्त योजनाओं में अवमुक्त धनराशि को शीर्ष प्राथमिकता से व्यय करना सुनिश्चित करें एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम में विभाग जो बी श्रेणी में हैं वह ए श्रेणी में आने के लिए अपूर्ण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में 30 सूत्रीय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनके अधीन परिसंपत्तियों का विवरण गूगल शीट पर अपलोड करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा जो भी योजनाएं संचालित हो रही हैं उनका विवरण एवं उनके अधीन जो भी परिसंपत्तियां हैं उस स्थान एवं क्षेत्र का नाम जहां पर संपत्ति अवस्थित है का पूरा विवरण उपलब्ध कराने को कहा।इसके साथ ही सड़क मार्ग से जुड़े विभागों द्वारा गड्ढा मुक्त किए गए सड़कों का विवरण भी किमी में डाटा फीड कराने के भी निर्देश दिए गए।स्वास्थ्य विभाग के अधीन स्वास्थ्य केंद्र,सामुदायिक स्वास्थ्य, उपकेंद्रों का भी विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।बैठक में जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट,मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट,जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चौधरी,जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.अखिलेश मिश्र,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.विमल सिंह गुंसाई,जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्ड,जिला सहायक निबन्धक रणजीत सिंह राणा,महाप्रबंधक उद्योग केंद्र महेश प्रकाश सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।