रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली/देवाल। विकास खंड देवाल के अंतर्गत धरा गांव तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने एवं पहली बार गांव तक सड़क पहुंचने पर तल्ला धरा एवं मल्ला धरा के ग्रामीणों ने खुशी व्यक्तपहली बार गांव तक सड़क पहुंचने पर तल्ला धरा एवं मल्ला धरा के ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए ठेकेदार एवं मशीन चालकों का स्वागत किया। पिछले साल के अंतिम महिनों में नंदकेसरी से धरा तल्ला गांव के लिए लोनिवि थराली के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया था और आज सोमवार को सड़क कटिंग के तहत मशीनों के गांव तक पहुंचने एवं इसके साथ ही वाहनों के भी गांव तक पहुंचने पर धरा गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव तक सड़क पहुंचने पर एक दूसरे ने आपस में बधाई दी।इस मौके पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण पर लगे ठेकेदार लखन सिंह रावत सहित मशीनों के आपरेटरो का फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया।इस अवसर पर धरा गांव की ग्राम प्रधान कला बिष्ट, रघुवीर सिंह बिष्ट, आनंदपाल सिंह रावत्,गोपाल सिंह रावत मोहन सिंह रावत, महिपाल सिंह रावत सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।