डोईवाला। शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु आवेदन के लिए अब केवल दो दिन शेष है। प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक छात्र- छात्राएं 31 मई तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डोईवाला डिग्री कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के लिए इन दिनों प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश आवेदन 31 मई तक होंगे। इसके बाद एक जून से आगे की प्रक्रिया को गति दी जाएगी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने बताया कि प्रवेश संस्तुति के बाद छात्र-छात्राओं को डोईवाला डिग्री कॉलेज के खाते में शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून है। महाविद्यालय से संबंधित जानकारी www.sdmgovtpgcollege.in. इन पर उपलब्ध है।











