डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। जिला खान अधिकारी नवीन सिंह ने डोईवाला कोतवाली पर तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया की 15 मई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाघडी से फर्जी रवन्ना की कूट रचना कर खनिजो के परिवहन के लिए प्रयोग मे लाना, जिससे सम्बन्धित विभाग की छवि धूमिल होना तथा राज्य को भारी राजस्व की क्षति होना अंकित किया गया। प्रभारी निरीक्षक डोईवाला विनोद गुसाईं ने बताया की अभियुक्त अनीस रावत उर्फ मनीष पुत्र मकबूल हसन निवासी ग्राम बॉम्बेपुर जिला यमुनानगर हरियाणा का नाम प्रकाश मे आया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियुक्त के सम्भावित ठिकानो व घर पर दबिश दी गयी, परन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार गिरफ्तार चल रहा था। मुकदमा उपरोक्त के विवेचक द्वारा मा0न्या0 से अभियुक्त का गैर जमानतीय वारण्ट निर्गत कराया गया। गठित टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासो के अनुक्रम मे अपेक्षानुरूप मुखबीर की सूचना पर दिनांक 30.05.24 को चाँदमारी तिराहा,डोईवाला से अभियुक्त अनीस रावत उर्फ मनीष उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।