डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। एसडीआरएफ मुख्यालय जॉलीग्रांट की लिपिक शाखा में नियुक्त सहायक उपनिरीक्षक दाताराम जोशी का शनिवार (01 जून) को बीमारी के चलते निधन हो गया है। दिवंगत जवान को खड़खड़ी घाट हरिद्वार में सेरीमोनियल गाॅर्ड द्वारा घाट में शोक सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई। बता दे की दाताराम जोशी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के उपरांत वर्ष 2009 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे और 2019 से एसडीआरएफ की लिपिक शाखा में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह मूल रूप से ग्राम गनगर, पट्टी-केसर टिहरी गढ़वाल के निवासी थे। वर्तमान समय मे इनका आवासीय परिसर नेपालीफार्म ऋषिकेश (देहरादून) में स्थित है परंतु स्वास्थ्य कारणों से वाहिनी परिसर में ही निवासरत थे। इनके द्वारा एसडीआरएफ वाहिनी निर्माण से संबंधित कार्यो में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया था। ये अपनी ड्यूटी के प्रति संवेदनशील व समर्पित थे। एस्कोर्ट हॉस्पिटल, दिल्ली में लंबे समय से लीवर की बीमारी का इलाज करा रहे थे जिस दौरान इनका असामयिक निधन हो गया। इनका जाना उत्तराखंड पुलिस के लिए एक अपूरणीय क्षति है। पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल, सेनानायक मणिकांत मिश्रा, उपसेनानायक बिजेंद्र दत्त डोभाल, समेत समस्त पुलिस परिवार ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।