रिपोर्ट: विनोद कुमार/क्राइम ब्यूरो चीफ देहरादून
देहरादून: विश्व धरोहर सप्ताह 2023 के अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, देहरादून मण्डल द्वारा संरक्षित स्मारक खलंगा, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून के प्रांगण में उत्तराखंड में स्थित केन्द्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों एवं भारत से स्थित विश्व धरोहर स्थलों से सम्बंधित सात दिवसीय 19-25 नवंबर 2023 छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन छात्र – छात्राओं एवं स्थानीय जनमानस के अवलोकनार्थ किया गया। आज दिनांक 19.11.2023 को इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। यह प्रदर्शनी आमजन हेतु सूर्योदय से सूर्यास्त तक 25 नवंबर तक खुली रहेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल विक्रम, अध्यक्ष, बलभद्र खलंगा विकास समिति, देहरादून, गेस्ट ऑफ ऑनर कैप्टन वाई वी थापा, सचिव, खलंगा विकास समिति, देहरादून एवं डॉ. रेखा राजपूत, सहायक प्रोफेसर, प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग, गुरुकुल कांगड़ी, महाविद्यालय, देहरादून रहे । कार्यक्रम का आयोजन श्री मनोज कुमार सक्सेना, अधीक्षण पुरातत्वविद (प्र .), भा. पु. स. देहरादून मण्डल के संयोजन में किया गया। इसके साथ ही देहरादून मण्डल कार्यालय एवं उप-मण्डल कार्यालय के सभी कर्मचारी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय से आई हुए छात्राओं के मध्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई । प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने विश्व धरोहर के महत्व एवं संरक्षित स्मारकों के ऐतिहासिक महत्व को समझाते हुए छात्राओं को उक्त स्मारकों एवं स्थलों का भ्रमण करने का भी आग्रह किया।