डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गमल्ल राजकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024–25 में प्रवेश के लिए कुल 536 आवेदन प्राप्त हुए। जो गत वर्ष की तुलना में करीब 40 प्रतिशत कम आवेदन है। डोईवाला कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर कुल 536 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें बीकॉम में 80 सीट के सापेक्ष 89, बीएससी की 160 सीट के सापेक्ष 165 तथा बीए में 560 सीट के लिए मात्र 312 आवेदन प्राप्त हुए। प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने बताया की 01 जून से काउंसलिंग प्रारंभ हो गई है। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून तक है। काउंसलिंग में सभी छात्र अपने दस्तावेज लेकर महाविद्यालय में प्रवेश समिति के सम्मुख उपस्थित होंगे।