डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। सिमलास ग्रांट, दूधली न्याय पंचायत व आसपास के क्षेत्रों में कैंसर जैसे गंभीर रोग से ग्रसित लोगो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों में आंशका है कि सुसवा नदी का पानी दूषित होने के साथ-साथ जहरीला भी हो गया है। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने डोईवाला उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने सुसवा नदी के पानी की जांच की मांग की। इसके अलावा सिमलास ग्रांट और दूधली न्याय पंचायत के आसपास इलाको में फैलने वाली बीमारियों के कारणों और खान-पान की जाँच स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से करवाने की मांग की। पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने कहा की ग्रामीणों को इसके प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया की कैंसर के कारण पहले ही कई ग्रामीण अपनी जन गवा चुके हैं और कई लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने सुसवा नदी के पानी के साथ-साथ पेयजन एवं खान पान की जाँच स्वास्थय शिविर के माध्यम से अतिशीघ्र कराकर लोगो को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने की मांग की। ज्ञापन देने वालो में कांग्रेस अनूसूचित जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, सुदेश सहगल, प्रेम सिंह पंचाल, जितेंद्र बथवाल, सुरेंद्र रावत, राम सिंह अशोक पाल आदि शामिल थे।