डोईवाला। आदवन सेवा समिति की ओर से देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर 100 से अधिक नीम के पौधों का वितरण किया गया। बृहस्पतिवार को आदवन सेवा समिति के स्वयंसेवियों ने डोईवाला महाविद्यालय के समीप राहगीरों को इन पौधों का वितरण किया। इस दौरान लोगों में नीम के पौधे लेने की उत्सुकता भी दिखाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने पहुंचकर इस पहल को बेहतरीन बताया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही पर्यावरण संरक्षण का कार्य पूरा होगा और पौधारोपण करना ही एकमात्र विकल्प है। आदवन सेवा समिति की अध्यक्ष संगीता चौहान ने कहा कि जिस तरह से पर्यावरण लगातार दूषित होता जा रहा है और उत्तराखंड जैसे पर्वतीय प्रदेश में तापमान में वृद्धि देखी जा रही है यह आने वाले समय के लिए प्रकृति की हमें चेतावनी है। जिसके लिए हमें अभी से ही सजग होना होगा और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करना होगा। भाजपा नेता समीर फरासी ने कहा कि हम सभी को एक जुटता के साथ प्रदेश में पौधारोपण की मुहिम को आगे बढाना होगा। इस अवसर पर नगर पालिका के सफाई निरीक्षक सचिन रावत, सुचेता शर्मा, श्रेयांश, श्रेया, समीक्षा, शुभ, विनोद रावत, मदन पवार, मोहन सिंह, सौरव आदि मौजूद रहे।