डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रताप टीएनआई प्रीमियर लीग के छठे संस्करण का शुभारंभ हो गया है। भानियावाला स्थित क्रिकेट ग्राउड में टीएनआई प्रीमियर लीग का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। टीएनआई प्रीमियर लीग के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन प्रताप अवेंजर्स का मुकाबला प्रताप प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम प्रताप ब्लैक पैंथर से हुआ। जिसमें प्रताप अवेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 175 का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रताप ब्लैक पैंथर की टीम 98 रनो पर अलआउट हो गई और प्रताप अवेंजर्स ने प्रताप टीएनआई प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला 80 रनों से जीत लिया। टीम के कप्तान अमन रावत 70 रनों को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।मुख्य अतिथि भानु प्रताप ने रिबन काटकर लीग का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा की प्रताप टीएनआई क्रिकेट स्कूल खेल के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा की लेग के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को निकालने का अवसर मिलेगा। आयोजन समिती अध्यक्ष जतिन सिंह चौहान ने बताया की प्रताप टीएनआई प्रीमियर लीग एक पखवाड़े चलेगी। उन्होंने बताया की इस लीग को मिनी आईपीएल का कहा जा सकता है। इसमें खिलाड़ियों के ऑक्शन से लेकर फाइनल तक की शानदार सेरेमनी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि डोईवाला के भानियावाला में पहली बार इस तरह का टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है।