रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग.
रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योत्रिलिंग श्री केदारनाथ धाम श्रद्धालुओ के पहुंचे का सिलसिला जारी है।10 मई को बावा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओ के दर्शनार्थ खोल दिए गए थे, मात्र 28 दिनों की यात्रा के दौरान धाम में 7,10,698 श्रद्धालुओ ने पहुंचकर दर्शन किए हैं, जो कि अभी तक का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। वही जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आज 06 मई 2024 शाम तक दर्शन कर पहुंचे तीर्थ यात्रीयो में पुरुष -13629, महिला – 6459 एवं बच्चे- 262 सहित कुल – 20,350 लोग शमिल है।