रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग.
रूद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम, सुरक्षित, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग रात दिन मुस्तैदी से जुटा है,तो वही कुछ लोग विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ की धार्मिक आस्था की आड़ में मोटी कमाई के चक्कर में नशे का कारोबार कर रहे हैं
,ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाप रूद्रप्रयाग पुलिस लगातर पैनी नजर रखते हुए कार्यवाही कर रही है। चौकी गौरीकुण्ड क्षेत्रान्तर्गत डेरों में निवासरत नेपालियों के स्तर से कच्ची शराब बनाये जाने की शिकायतें प्राप्त होने पर चौकी गौरीकुण्ड पुलिस के स्तर से गौरीकुण्ड क्षेत्रान्तर्गत नेपालियों के डेरे में छापेमारी की गयी।छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि कतिपय डेरों में भोजन के बाद बचे चावल एवं अन्य पदार्थों को मिलाकर छंग के रूप में तैयार किये जाने हेतु इनके द्वारा अलग-अलग बर्तनों व डिब्बों में स्टोर करके रखा गया है।
पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। पुलिस टीम के स्तर से इनके द्वारा तैयार किये गये तकरीबन 70 लीटर छंग सहित छंग बनाने में प्रयुक्त सामग्री को मौके पर ही निस्तारण कराते हुए नष्ट किया गया तथा इनके विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर ₹13000 का शमन शुल्क वसूलते हुए निकट भविष्य में ऐसे कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गयी।
चालानी कार्यवाही हुए नेपालियों का विवरण
1 करण बहादुर पुत्र करमा बहादुर,
2 हरिप्रसाद पुत्र दलजीत बहादुर,
3 गीता पत्नी कमला बहादुर,
4 चित्रा पत्नी रेशम पुन
5 बालकुमारी पत्नी रेशम थापा
6 कमला पत्नी सर्वजीत पुन समस्त निवासी नेपाल राष्ट्र हाल निवास गौरीकुण्ड