डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। टीएनआई प्रीमियर लीग के 11वें दिन टूर्नामेंट का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें प्रताप ब्लैक पैंथर ने प्रताप रॉयल चैलेंजर्स को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं लगातार चौथे सीजन में भी प्रताप रॉयल चैलेंजर्स क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए। प्रताप ब्लैक पैंथर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रताप रॉयल चैलेंजर्स में 12 ओवर में 88 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें प्रताप रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान अक्षत भट्ट ने सर्वाधिक 38 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रताप ब्लैक पैंथर ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रताप क्रिकेट स्कूल के प्रबंधक निदेशक एवं टीपीएल आयोजन समिति के अध्यक्ष जतिन सिंह चौहान ने बताया अभी तक लीग मैचों में सारी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। लीग मैचों में डिफेंडिंग चैम्पियन प्रताप अवेंजर्स ने तीन मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट को रॉबिन राउंड, क्वालीफायर और नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जा रहा है ताकि सभी टीमों को ज्यादा से ज्यादा मौके मिले। उन्होंने बताया कि पहला सेमीफाइनल कुसुम नाइट राइडर्स (केकेआर) और प्रताप अवेंजर्स के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल प्रताप ब्लैक पैंथर और प्रताप सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इन दोनों में जो टीम जीतेगी वह फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी। संस्थान के निर्देशक नितिन सिंह चौहान ने कहा कि खेल हमें स्वास्थ्य हानिकारक पदार्थों से दूर रखता है और सकारात्मक सोच प्रदान करता हैं। प्रताप टीएनआई शिक्षा और खेल दोनों को उन्नत बनाने के लिए भानियावाला क्षेत्र में लगातार प्रयास कर रहा है।