जोशीमठ (लक्ष्मण सिंह नेगी) चमोली सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नये समरेखण 2022-23 के विरोध में डुमक क्षेत्र के ग्रामीण अपने ही गांव में पिछले 21 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं आज ग्रामीणों ने अपने गुस्सा का इजहार क्षेत्रीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी पर किया उनका पुतला बनाकर पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि आज आंदोलन के 21 दिन हो गए हैं अभी तक विधायक का कोई भी सकारात्मक कार्यवाही गांव तक नहीं पहुंची है शासन प्रशासन पहले ही ढुलमुल रवैया अपना रहा है क्षेत्रीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री भी स्पष्ट दृष्टिकोण इस मोटर मार्ग को लेकर नहीं कह रहे हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक कई बार गांव में आए लोगों ने सड़क की मांग रखी आज तक सड़क की समस्या का समाधान नहीं हो पाया उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सांसद प्रतिनिधि बद्रीनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार भी डुमक गांव में रामलीला में आये थे और वहां पर लोगों ने मोटर रोड के संबंध में उनसे बात की थी उन्होंने भी मोटर रोड के संबंध में लोगों को आश्वासन दिया था कि हम इसके समझ में संसद से बात करेंगे किंतु इन्होंने भी कोई काम नहीं किया सभी जनप्रतिनिधि सड़क के संबंध में धोखा दे रहे हैं । अंकी भंडारी कहते हैं कि हमारे क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य स्वयं गांव में नहीं पहुंचे हैं
जनप्रतिनिधियों के जनता के सरोकारों से कोई लेना देना नहीं है। अब एक मात्र उपाय है कि लोग जन आंदोलन से ही अपनी लड़ाई लड़े और जन आंदोलन की जीत एक दिन अवश्य होगी। आज बड़ी संख्या में धरना स्थल पर महिला पुरुष पहुंचे हुए थे और लोगों ने क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की इस अवसर पर विचार रखने वालों में अंकी भंडारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष 100 वर्षीय बच्ची देवी, यशवंत सिंह, सुनीता देवी, देवेश्वरी देवी, गोदावरी देवी, पूजा देवी आदि ने विचार व्यक्त किया और धरना स्थल पर करमिक धरने में बैठे रहे। पूर्व प्रधान प्रेम सिंह सनवाल ने कहा कि इस सड़क की यदि जांच की जाए तो कई अधिकारी कर्मचारी को अपना बोझ विस्तार बांधना पड़ेगा हम तो सड़क की मांग कर रहे हैं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों ने 29 किलोमीटर सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग निर्माण के दौरान पर्यावरणीय पहलुओं को ध्यान में नहीं रखा गया कई जगह पर मानको की अनदेखी की गई है जहां सड़क नहीं बना था वहां सड़क काटी गई है और यह सड़क जैसी नहीं है बल्कि उल्टा जगह-जगह भूस्खलन क्षेत्र बना दिए हैं।
दूसरी तरफ हल्ला बोल पदयात्रा आज देवर खडोरा गांव पहुंच चुकी है जगह-जगह पर लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है यदि सरकार ने इस सड़क के संबंध में ध्यान नहीं दिया तो अब दूसरी पदयात्रा रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ शुरू की जाएगी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा यह जानकारी पूर्व प्रधान प्रेम सिंह सनवाल ने भारत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखकर के दिया है यह मालूम होना चाहिए कि पिछले वर्ष भारत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त डुमक गांव पहुंचे थे वहां भी लोगों ने बताया था कि हमारे मुख्य समस्या सड़क है सड़क की समस्या को लेकर के पिछले पंचायत चुनाव का भी यहां के लोगों ने बहिष्कार किया था।