देहरादून (प्रियांशु सक्सेना)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज के बाहर पाकिस्तानी अलगवादियों का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। प्रांत मीडिया संयोजक यशवंत पाँवर ने कहा हाल ही में जम्मू के अंदर आम नागरिक एवं सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों द्वारा जानलेवा हमले की घटनाएं घट रही है। लोकतंत्र के उत्सव में जम्मू कश्मीर के नागरिकों द्वारा अच्छी सहभागिता के कारण पाकिस्तान प्रेरित जिहादी ताक़तें बौखला गयीं हैं। इसी कारणवश यह घटनाएं हो रही है। पाकिस्तान पोषित आतंकी कृत्यों के विरोध में शीघ्र कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति के बहाली के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वालो में विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, महासचिव सुमित कुमार, कंचन पाँवर, काजल पयाल, दिव्यांशु नेगी, रोविन तोमर, शालिनी बिष्ट, शिवानी रावत, वंशिका, अंकित पायल, तेज पाल राणा, दीपक राणा, ऋषभ मल्होत्रा, गोविंद रावत, अमन जोशी, नीलांश, आदि उपस्थित रहें।