डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शैक्षणिक सत्र 2024–25 के लिए राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में अब तक महाविद्यालय को 752 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 752 आवेदन प्राप्त हुए हैं। महाविद्यालय मीडिया प्रभारी राखी पंचोला ने बताया की ने जानकारी दी की कॉलेज में 752 आवेदन प्राप्त हुए है। इसमें बीकॉम में 80 सीट के सापेक्ष 141, बीएससी बायो ग्रुप में 80 सीट के सापेक्ष 102, बीएससी गणित वर्ग में 80 सीट के सापेक्ष 84 तथा कला संकाय में 425 आवेदन प्राप्त हुए हैं।महाविद्यालय में प्रत्येक संकाय की समिति द्वारा प्रवेश के लिए काउंसलिंग की जा रही है। जिसमें विद्यार्थियों के समस्त प्रमाण पत्रों की जाँच की जा रही है। प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने बताया की समर्थ पोर्टल पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित है। उन्होंने बताया की स्नातक शुल्क एक हजार 871 एक प्रयोगात्मक विषय के लिए शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। प्रवेश समिति में डॉ पंकज पांडेय संयोजक, डॉ संजीव नेगी, डॉ पूनम पांडे, डॉ इंदिरा जुगरान, डॉ वल्लरी कुकरेती, डॉ शशीबाला, मनोज भूषण, डॉ नूर हसन, डॉ प्रीतपाल सिंह संयोजक, अनिल कुमार, डॉ सतीश चन्द्र पन्त आदि कार्य कर रहे है।