कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में ईद-उल-अजहा का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी तातदाद में लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की। मुस्लिम समुदाय ने अल्हा की इवादत में सिर झुकाते हुए अमन चैन की दुआएं मांगी। जिसके बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। सोमवार सुबह का ग्रास्टन गंज स्थित ईदगाह में ईद नमाज अता की गई। ईदगाह परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों का भारी हुजूम देखने को मिला। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना बदरुल इस्लाम अंसारी ने लोगों को ईद-उल-अजहा की नमाज अता कराई, उन्होंने लोगों को आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया। इसके अलावा स्टेडियम कॉलोनी स्थित मदनी मस्जिद, लकड़ी पड़ाव स्थित मदीना मस्जिद, जामा मस्जिद दुगड्डा में नमाज अता करने के बाद शांतिपूर्ण व भाईचारे हेतु अल्लाह से देश वासियों सहित सभी लोगों के लिए अमन चैन की दुआ मांगी।